Bokaro : बोकारो डीसी विजया जाधव के रेस होते ही जले में अवैध और नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ होने लगा है। रोज अलग-अलग इलाके में छापेमारी की जा रही है। DC विजया जाधव के निर्देश पर आज यानी सोमवार को बोकारो उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त और उत्पाद इंस्पेक्टर की देखरेख में टीम ने रेड मारी। टीम ने जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकीडीह इलाके में सुरेंद्र अग्रवाल के मकान में धावा बोला। उस ठिकाने से टीम ने 02 जार में भरे करीब 40 लीटर स्पिरिट बरामद किया। वहीं, मकान के पीछे बने कमरे में झांका तो टीम दंग रह गयी। कमरे में एक तहखाना बना हुआ था। जहां शराब बनाने की सामग्री रखी हुई थी। तहखाने से विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, झारखंड सरकार का नकली लोगो एवं 20 पेटी में 180 लीटर नकली विदेशी शराब जब्त किया गया। वहीं, घर का मालिक मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। इस नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाभोड़ करने में उत्पाद इंस्पेक्टर विजय कुमार पाल, सदर सह तेनुघाट SI सन्नी विवेक तिर्की और बेरमो सह चंदपुरा SI महेश दास की सराहनीय भूमिका रही।
Also Read : अदाणी फाउंडेशन से स्टडी किट पाकर गदगद हुए बच्चे
Also Read : बाबा बैद्यनाथ की शरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, गर्भगृह में की पूजा-अर्चना
Also Read : पूर्व MLC सुनील सिंह की याचिका पर 9 को आ सकता है अंतिम निर्णय
Also Read : लूटपाट के विरोध पर 3 को दाग दी गो’ली, ब’मबाजी व गो’लीबारी से दहला इलाका
Also Read : पतंजलि ने पूरे किए 30 साल, अब इन पंच क्रांतियों का हुआ शंखनाद
Also Read : BPSC चौथे चरण में शिक्षक की बहाली जल्द, जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति