Joharlive Team

रांची। बरियातू में जमीन दिलाने के नाम पर मां-बेटी से 8.35 लाख रुपये की ठगी का एक मामला सामने आया है। ठगी के आरोपित बिल्डर संजीव कुमार सिन्हा हैं, जो बरियातू थाना क्षेत्र के ही मोरहाबादी टैगोर हिल रोड स्थित रवींद्र नगर फेज-1 में रहते हैं। संजीव कुमार सिन्हा मेसर्स प्रीसिजन कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं। उनपर जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
शिकायतकर्ता सविता मिश्रा हैं, जो गोंदा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर कॉलोनी निवासी गायत्री भवन निवासी अरुण कुमार मिश्रा की पत्नी हैं। उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि आरोपित ने उनसे तीन लाख 18 हजार 635 रुपये और उनकी मां पूनम देवी से चार लाख 18 हजार 635 रुपये की ठगी कर ली है।

रुपये मांगने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी देता है। ठगी का यह मामला वर्ष 2014 का है। बिल्डर संजीव कुमार सिन्हा ने अलग-अलग जगहों पर जमीन दिलाने के नाम पर यह ठगी की है। जमीन नहीं मिलने पर कई बार समझौता हुआ। आरोपित ने चेक भी दिया, लेकिन चेक बाउंस कर गया। अब रुपये लौटाने में आनाकानी की जा रही है।
तुपुदाना ओपी क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर 13 लाख 72 हजार रुपये की ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ठगी का आरोपित तुपुदाना बस्ती निवासी शंकर महतो है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसपर जमीन के नाम पर लिए गए रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने व गाली-गलौज करने का आरोप है।

Share.
Exit mobile version