Joharlive Team

चतरा/पिपरवार। झारखण्ड के चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा रेलवे साइडिंग में हथियारबंद उग्रवादियों ने जमकर तांडव मचाया। घटना बीते देर रात की बतायी जाती है। 40 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने साइडिंग पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। वही कोयला लोडिंग में लगे एक लोडर व दो डम्फर को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार उग्रवादियों के द्वारा साइडिंग पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। फायरिंग की आवाज सुनते ही बचरा साइडिंग में कार्यरत सीसीएलकर्मी व असंगठित मजदूर मौके से भाग खड़े हुए। जिसके बाद उग्रवादियों ने मौके पर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद सूचना मिलते ही पिपरवार और खलारी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने के साथ-साथ मामले की जांच में जुट गई। इस घटना को उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने अंजाम दिया है। घटना की जिम्मेवारी भी संगठन के कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान ने ली है।

Share.
Exit mobile version