Joharlive Team
रांची/चतरा। प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी यानी (टीएसपीसी) के उग्रवादियाें ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए चतरा के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के आवासीय परिसर के बाहर पोस्टर चिपकाकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। जिस स्थान पर उग्रवादियों ने पोस्टर चिपकाया है, वहां से कुछ ही दूरी पर दो स्थानों पर पुलिस की टुकड़ी तैनात है। उप विकास आयुक्त का कार्यालय एनएच-99 चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर स्थित है। डीडीसी के आवास के समीप ही दक्षिणी और उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय और आवास है। इतना ही नहीं कुछ ही दूरी पर नाजेरथ विद्या निकेतन और डीएवी पब्लिक स्कूल भी है। पोस्टर उत्तरी-दक्षिणी छोटानागपुर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति जोनल कमेटी ने जारी किया है।
पोस्टर के जरिए पुलिस और जिला प्रशासन के साथ सीसीएल प्रबंधन को निशाना बनाया गया है। इस प्रकार एक वरीय अधिकारी के आवास के चहारदीवारी पर इस प्रकार का पोस्टर चस्पा करने से लोग दहशत में है। पुलिस पोस्टर को हटा दिया है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच कर रही है।