लोहरदगा। कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू टोंगरी में संचालित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के माइंस तथा क्रशर प्लांट में पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी के लिए जमकर तांडव मचाया। एक पोकलेन और एक साउंडलेस जनरेटर को फूंक दिया। पोकलेन ऑपरेटर के साथ मारपीट की। दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो बार विस्फोट भी किए। सूचना मिलने के बाद कुड़ू पुलिस पहुंची तथा मामले की जानकारी ली।
घटना के बाद क्रेशर प्लांट तथा माइंस में काम ठप हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि लेवी के लिए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के कृष्णा यादव तथा उनके सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।