Joharlive Team
- नई दिशा- एक नई पहल के तहत 04 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- तत्काल सभी उग्रवादियों को 01-01 लाख रुपये का चेक दिया गया
- सभी उग्रवादियों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही सभी सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा: उपायुक्त रांची*
रांची: सोमवार को रांची स्थित न्यू पुलिस लाइन सभागार में नई दिशा -एक नई पहल के तहत प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन(नक्सल) के सदस्यों ने डीआईज़ रेंज, उपायुक्त रांची, पुलिस अधीक्षक(सदर), पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस दौरान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन(नक्सल) के सब ज़ोनल एरिया कमांडर बोयदा पाहन ने अपने तीन साथियों के साथ आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण के दौरान सौंपे हथियार
सब ज़ोनल एरिया कमांडर ने अपने तीनों साथियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में अपने-अपने हथियार भी समर्पित किए। इस दौरान सभी उग्रवादियों को तत्काल एक – एक लाख रुपये का चेक दिया गया।
आत्मसमर्पण करने वालों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही सभी सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा: उपायुक्त रांची
आत्मसमर्पण के बाद उपायुक्त छवि रंजन ने कहा, “उग्रवादी संगठन के जिन भी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है, उनके परिवारजनों को सभी सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चारों को चार-चार डिसमिल ज़मीन आवंटित कर आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही, इन सभी को इंश्योरेंस स्कीम के तहत कवर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इनके बच्चों को मुफ़्त शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।”
मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक दक्षिणी छोटा नागपुर, उपायुक्त रांची, ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी सहित अपर समाहर्ता नक्सल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।