रांची : राजधानी रांची में उग्रवादियों द्वारा आम लोगों के साथ मारपीट करने और बाजार बंद कराने का गंभीर मामला सामने आया है. वहीं, उग्रवादियों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है. घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित उमेडंडा गांव की है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के पहाड़ीजी दस्ता ने कांड को अंजाम दिया. सोमवार रात को उग्रवादियों ने गांव के दुकानदारों के साथ मारपीट की और उन्हें धमकी दी कि वे अपनी दुकानें बंद कर दें. इसके बाद मंगलवार को गांव में सभी दुकानें बंद हो गईं और रास्तों पर गाड़ियां भी नहीं चल रही हैं. इस बीच, उमेडंडा स्थित इंडियन बैंक भी बंद रहा. घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है, और पुलिस-प्रशासन गांव में हालात को सामान्य करने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उग्रवादियों ने उमेडंडा को क्यों बंद कराया, लेकिन इस घटना ने इलाके में भारी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
भारी पुलिस बल के साथ इलाके में गश्त कर रहे थाना प्रभारी
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उमेडंडा में गस्त बढ़ा दी है और थाना प्रभारी रितेश कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव का दौरा किया. उन्होंने दुकानदारों से दुकानें खोलने का अनुरोध किया, लेकिन डर के कारण दुकानदारों ने व्यापार फिर से शुरू करने से मना कर दिया.
Also Read: डुमरी विधायक जयराम महतो इलाज कराने पहुंचे रांची, आतिशबाजी में हुए थे जख्मी