Joharlive Desk
राजगीर। बिहार में नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को चाकू मारकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव निवासी मुन्ना लाल पांडेय पटना जिले के बाढ़ स्थित भारत फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। बुधवार की रात वह जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद गांव से वसूली कर बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी बीच कासिमचक गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और रुपये से भरा थैला छीनने लगे।
सूत्रों ने बताया कि विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मचारी को चाकू मारकर घायल कर दिया और उसके पास से थैले में रखे डेढ़ लाख रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये। घायल कर्मचारी को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि दो अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।