Johar Live Desk : IPL के 18वें सीजन में आज से रिवर्स मुकाबलों की शुरुआत हो रही है. जहां टीमें एक बार फिर उन्हीं विरोधियों से टकराएंगी जिनसे वे पहले ही भिड़ चुकी हैं. फर्क सिर्फ इतना होगा कि अब मैदान बदल चुका होगा. इसी कड़ी में आज का दूसरा मैच शाम 7:30 बजे मुंबई इंडियन्स (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होंगी. यह हाई-वोल्टेज मैच मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां इतिहास और आंकड़े दोनों ही रोमांचक टकराव की गवाही देते हैं.
दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में संघर्षरत
मुंबई इंडियन्स (MI) ने अब तक 7 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 6 अंकों के साथ वे पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर हैं और उनका नेट रन रेट +0.239 है. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति और भी खराब है. 7 मैचों में महज़ 2 जीत के साथ सीएसके 4 अंकों पर है और -1.276 के नेट रन रेट के साथ 10वें पायदान पर खिसक गई है.
आज की हार से चेन्नई की प्लेऑफ उम्मीदों को झटका
धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम अगर आज का मुकाबला हार जाती है, तो उसके लिए प्लेऑफ की राह और भी कठिन हो जाएगी. वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई के पास आज जीत दर्ज कर अंकतालिका में अपनी स्थिति सुधारने का मौका है.
आमने-सामने के आंकड़े क्या कहते हैं?
IPL इतिहास में मुंबई और चेन्नई के बीच अब तक कुल 39 मैच खेले गए हैं, जिनमें से मुंबई ने 21 और चेन्नई ने 18 मुकाबले जीते हैं. वानखेड़े में इन दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं, जिनमें मुंबई ने 7 और चेन्नई ने 5 मैच जीते हैं.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों को मदद करती है. लेकिन पिछले कुछ मैचों में पिच का मिजाज बदला-बदला नजर आया है. गेंद बल्ले पर रुककर आ रही थी, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत हुई. पहली पारी का औसत स्कोर यहां 170 रन है और हर ओवर में औसतन 8.57 रन बनते हैं. टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है, क्योंकि यहां टॉस जीतने वाली टीमों ने 61 बार जीत दर्ज की है.
जानें मौसम का मिजाज
मुंबई में गर्मी चरम पर है. दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और मैच के दौरान भी तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा. समुद्र के किनारे स्थित मैदान पर 63% उमस खिलाड़ियों की सहनशक्ति को चुनौती दे सकती है. राहत की बात यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है.
संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, मथीश पथिराना, दीपक हुड्डा.
मुंबई इंडियंस (MI) : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
Also Read : IPL 2025 : रिवर्स फेज की शुरुआत आज से, आमने-सामने होंगे पंजाब और बेंगलुरू