जमशेदपुर : बीते सोमवार की रात एमजीएम अस्पताल के एनएसआईयू वार्ड में तैनात जूनियर डॉक्टर कमलेश के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. वहीं, हड़ताली डॉक्टरों को अब आईएमए का भी समर्थन मिल गया है. आईएमए ने साफ कर दिया है कि जबतक आरोपी की गिरफ़्तारी और डॉक्टरों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं किए जाते हैं तब तब आंदोलन जारी रहेगा. इधर, लगातार तीसरे दिन एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से दूर-दराज से आनेवाले मरीजों का बुरा हाल है. इलाज के अभाव में मरीजों के परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं.

आरोपी की गिरफ्तारी तक जारी रहेगी हड़ताल

आईएमए सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में पुलिस पिकेट की मांग वर्षों से लंबित है. इस दिशा में जिला प्रशासन को गंभीरता से पहल करनी चाहिए. उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी तक हड़ताल जारी रखने की घोषणा की है. वहीं, एमजीएम अस्पताल के प्रिंसिपल भी डॉक्टरों की हड़ताल को समर्थन देते हुए धरनास्थल पर पहुंचे और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर अधीक्षक से ठोस पहल करने की मांग की.

Share.
Exit mobile version