पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और गया के सांसद जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर इस परियोजना की जानकारी साझा की, जिससे गया को मेट्रो सिटी का दर्जा मिलेगा. उन्होंने लिखा, “हमाराकेंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दी अहम जानकारी मांझी ने बताया कि मेट्रो सेवा के उद्घाटन के बाद गया में एक नया परिवहन नेटवर्क विकसित होगा, जिससे जिले के अलावा आसपास के क्षेत्रों जैसे नवादा, नालंदा, जमुई और बांका के लोगों को भी लाभ होगा. मेट्रो परियोजना के लिए सर्वे कार्य तेजी से चल रहे हैं और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. गया में मेट्रो का रूट राष्ट्रीय राजमार्ग 82 (एनएच 82) के पास से होकर गुजरेगा, और बोधगया को भी इस मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. मेट्रो स्टेशन बेजौल तेतरिया और रसलपुर गांव के पास बनाए जाएंगे.