रांची: राजधानी समेत राज्य में मौसम पल-पल बदल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने एकबार फिर से अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने रेड अलर्ट के साथ ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. इतना ही नहीं लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. बारिश के साथ तेज हवा चलने का भी पुर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो हवा की रफ्तार 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में यह 65 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है.
किसानों को मिलेगी मदद
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि शनिवार को पलामू संभाग के डालटेनगंज और गढ़वा में भारी बारिश होने की संभावना है. इसी दौरान कुछ जगहों पर अधिक वर्षा को लेकर अलर्ट है. उन्होंने कहा कि चतरा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, रांची और खूंटी में भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस बारिश से किसानों को मदद मिलेगी. लगातार हो रही इस बारिश की वजह से ग्राउंड वाटर लेवल में सुधार होगा. नदियों में बाढ़ की स्थिति आ सकती है. निचले इलाकों में जलजमाव की संभावना जताई गई है.