रांची: झारखंड में बने लो प्रेशर एरिया के डीप डिप्रेशन में तब्दील होने के बाद से प्रदेश में अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 28 अगस्त तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि 25 अगस्त को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा और वज्रपात की भी संभावना है.
तापमान में नहीं होगा बदलाव
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अगले 5 दिनों में झारखंड के अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. 25 अगस्त को रांची का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आ सकती है और 26 से 28 अगस्त तक 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में झारखंड में मानसून सक्रिय रहा. इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा देखी गई. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हुई. 24 घंटों में गढ़वा जिले के धुरकी में सबसे अधिक 151.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. चाईबासा में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. स मानसून झारखंड में अब तक 661.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो सामान्य से 11 प्रतिशत कम है. इस समय तक 744.5 मिलीमीटर वर्षा की उम्मीद थी, लेकिन अब तक कम बारिश हुई है.