नई दिल्ली : भारत के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. देश के कई इलाके लू की चपेट में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का अलर्ट है.वहीं दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है. देश के दक्षिणी राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त लू की चपेट में है. दिल्ली में 22 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट है. तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी मध्य प्रदेश और गुजरात में हल्की बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तापमान और बढ़ सकता है. गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है.

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में पड़ेगी बौछार

आईएमडी के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. देश के मौसम का हाल मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, ओडिशा के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. दक्षिणी छत्तीसगढ़, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिणी कोंकण और गोवा और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

 

 

 

 

 

 

Share.
Exit mobile version