रांची : मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर बताया है कि कुछ ही देर में राजधानी रांची समेत 16 जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. इस दौरान तेज हवाओं के झोंकों (अधिकतम 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर घर से बाहर रहने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर ही शरण लेने की सलाह दी है.
इन जिलों में गरज के साथ बारिश व वज्रपात
रांची, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार व पलामू, गुमला, लोहरदगा व रामगढ़ जिले के कुछ भागों में कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में मौसम की बात करें, तो 14 अप्रैल तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश की संभावना है. 15 अप्रैल से आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.
इसे भी पढ़ें: ‘मील का पत्थर साबित होगी न्याय उलगुलान रैली, बीजेपी ने लगाई देश में अघोषित इमरजेंसी’
इसे भी पढ़ें: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चैती छठ, कल खरना के बाद 36 घंटे का होगा निर्जला उपवास