रांची : राज्य समेत राजधानी रांची में मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग ने रांची में अगले 2-3 घंटो में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है. गुरूवार की शाम हुए बारिश से लोगों की ग्रमी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो 21 जून यानि आज उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी भागों के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. रांची, देवघर, जामताड़ा, पश्चिमी सिंहभूमगोड्डा, दुमका, पाकुड़, सरायकेला-खरसावां, साहिबगंज, गिरिडीह और धनबाद में आज बारिश के पूर्वानुमान है. वहीं 22 जून को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम
अगले चार दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश की भी संभावना है. ऐसे में अगले चार दिन प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इससे तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.