बोकारो : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ANM हॉल में एक सेमिनार आयोजन किया गया. बोकारो के सिविल सर्जन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य आज सबसे बड़ा मुद्दा है. तनाव के कारण बड़ी संख्या में युवा मानसिक रूप से बीमार हो रहे है. इस वजह से आज के युवा पीढ़ी के लोग आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत है लोगों को मानसिक रूप से मजबूत करने की. मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हर साल 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाता है. रिपोर्ट के अनुसार आज करीब 1 मिलियन से अधिक लोग मानसिक विकार के साथ जी रहे हैं. जिसके फलस्वरूप प्रत्येक 40 सेकेंड में एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है. ज्यादातर मानसिक रोगों में से लगभग 50 फीसदी मामले में 14 वर्ष की आयु के बच्चे चपेट में है. मनोचिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि सकारात्मक सोच है, तो मानसिक बीमारी दूर है. लोगों को परिवार के बीच रहकर इसका इलाज करना चाहिए. मानसिक समस्याओं के सुझाव के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 14416 जारी किया गया है. इस नंबर पर बात कर सुझाव ले सकते हैं.