Joharlive Desk

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पॉर्न साइट्स की वजह से देश के युवाओं में आ रही मानसिक विकृति पर चिंता जताते हुए केन्द्र सरकार से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ।

जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में आज गोपालगंज पहुंचे श्री कुमार ने कहा कि पॉर्न साइट्स की वजह से युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है । इसपर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस संबंध में जल्द ही केन्द्र सरकार को पत्र लिखेगी ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी का लाभ भी है और नुकसान भी । कुछ लोग टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे गंदा काम करते हैं। पता चला है कि लड़कियों के साथ हुए गलत काम का वीडियो पॉर्न साइट्स पर लोड कर देते हैं। इससे युवाओं की मानसिकता बिगड़ती है। उन्होंने कहा कि हमलोग बच्चों को बताएंगे कि इस तरह की गंदी चीजें नहीं देखें।

Share.
Exit mobile version