धनबाद: श्रम विभाग की पहल पर एजेंसी द्वारा बिजली विभाग में कार्यरत मेंडेज कर्मियों को अगस्त महीने तक का बकाया राशि का भुगतान किया गया. गुरुवार को श्रम विभाग कार्यालय में आए विधुत विभाग के एओ और मेंडेज कर्मियों के बीच वार्ता हुईं जहां मेंडेज कर्मियो ने श्रम विभाग का आभार जाताया और कहा कि श्रम विभाग की पहल पर बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. मेंडेज कर्मियो ने बताया की विभाग की पुरानी एजेंसी प्रमोद पण्डित और वर्तमान की रॉयल एजेंसी दोनों कंपनी में मानदेय बकाया था जिसका भुगतान किया गया. वहीं झरिया और निरसा क्षेत्र के मानव दिवस कर्मियों की वेतन में कटौती की गई है. साथ ही पुराने एजेंसी के पास पीएफ के पैसे भी अभी तक लटका हुआ है और वर्तमान मे कार्य कर रही नई एजेंसी ने भी भूगतान नहीं किया है. साथ ही कर्मियो ने कहा की अगर इसकी सही से जांच हो तो बड़ा घोटाला भी सामने आएगा.
6 महीने से करीब 582 कर्मियो का मानदेय था बकाया
वही श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने इसे बिजली विभाग और एजेंसी के लापरवाही बताई है और कहा की कर्मियों की शिकायतें आई थी की बीते 6 महीने से करीब 582 कर्मियो का मानदेय बकाया था. जिसके बाद कंपनी और विद्युत विभाग को नोटिस जारी करके भुगतान कराया गया है. बता दें की कुल भुगतान की राशि करीब 5 करोड़ थी जिसे एजेंसी द्वारा भुगतान करवाया गया है. वही सितंबर और अक्टूबर महीने के मानदेय भूगतान को एक साथ देने के लिए बोला गया है. अगर समय पर भुगतान नहीं किया गया तो कंपनी के ऊपर पेनाल्टी लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने चिपकाया फरार नक्सलियों के घर इश्तेहार, सरेन्डर करें वरना होगी घर की कुर्की