छपरा : बिहार में सारण जिले के दिघवारा और मढ़ौरा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि दिघवारा थाना क्षेत्र में किसी वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, दूसरी घटना में मढ़ौरा थाना क्षेत्र में मढ़ौरा स्टेशन के समीप किसी ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है.