रांची: झारखंड में कंप्यूटर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर अनुप्रिया फाउंडेशन ने शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 2017 से सरकारी स्कूलों में कार्यरत 4000 से अधिक आईसीटी अनुदेशकों के अल्प वेतन और शोषण की समस्याओं को उठाया गया. फाउंडेशन के संस्थापक अनुप्रिया ने बताया कि ये शिक्षक विभिन्न ठेका कंपनियों के तहत काम कर रहे हैं. पिछले सात वर्षों से उन्हें मात्र 8000-9122 रुपये मासिक वेतन मिल रहा है. यह राशि न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम है, जबकि इन शिक्षकों की योग्यता उच्चतम है. ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कंपनियां ESIC और अन्य लाभों की कटौती करती हैं, लेकिन इनका कोई वास्तविक लाभ नहीं देतीं. इसके अलावा महिलाओं को मातृत्व अवकाश और अन्य विशेष अवकाश भी नहीं दिया जाता. मंत्री ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है.