बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल के कथारा बोडिया बस्ती निवासी यशोदा देवी और जसवा देवी ने असनापानी के दो व्यक्तियों पर मारपीट, छेड़खानी व बलात्कार करने की कोशिश का आरोप लगाया है. इस मामले में दोनों महिलाओं ने बोकारो थर्मल थाना में प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इस घटना को लेकर आक्रोषित बोडिया के ग्रामीण काफी संख्या में थाना परिसर पहुंचे. यशोदा देवी और जसवा देवी ने बताया कि वह सुबह 7:30 बजे असनापानी के समीप अपने खेत में काम करने गई थी. इसी बीच असनापानी निवासी उस्मान अंसारी और उसका पुत्र फुरकान अंसारी हम लोगों के साथ छेड़खानी करने लगा. इसका विरोध करने पर मारपीट करते हुए जबरन बलात्कार करने की कोशिश की.
वहीं सोने की कान की बाली, हाथ का कंगन और गले का चेन छीन लिया. हमलोग किसी तरह खेत से दौड़कर भागे लेकिन तब तक उधर से खेत में काम करने आ रहो उनकी चाची और गोतनी पहुंच गयी. यह देखकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. इधर घटना की सूचना जैसे ही पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों को हुई. इसके बाद काफी संख्या में लोग थाना पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण भारी संख्या में लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
इधर दूसरी तरफ उस्मान अंसारी का कहना है कि मुझ पर और मेरे बेटे पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और गलत हैं. जबकि मेरी धर्म पत्नी के साथ बोडिया बस्ती के शशि कुमार सहित उसके चार पांच साथियों ने मारपीट, छेड़खानी एवं बलात्कार करने की कोशिश की थी. इस मामले को लेकर मेरी धर्मपत्नी द्वारा बोकारो थर्मल थाने में प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. इधर इस मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों का असनापानी स्थित खेत को लेकर जमीनी विवाद कई वर्षों से चल रहा है, जो तेनुघाट न्यायालय में लंबित है.
ये भी पढ़ें: रचा इतिहास : तबला वादक ज़ाकिर हुसैन और शंकर महादेवन ने जीता ग्रैमी अवार्ड
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.