रांचीः झारखंड में हेमंत सरकार बने हुए लगभग 2 वर्ष होने को हैं, लेकिन अब तक किसी भी आयोग का गठन नहीं हो पाया है. जिसे लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा रांची महानगर ने राज्यपाल से मुलाकात की. मोर्चा के अध्यक्ष जॉनी वाकर खान के नेतृत्व में मिलने गए 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा रांची महानगर के सदस्यों ने राज्यपाल को 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुख्य रुप से अल्पसंख्यक आयोग का गठन करना, हेमंत सरकार में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और बेवजह कानूनी रूप से परेशान किए जाने वाले मुद्दे शामिल रहे. राज्यपाल रमेश बैस ने ज्ञापन लेते हुए सभी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा रांची महानगर के अध्यक्ष जॉनी वाकर खान ने कहा कि जबसे हेमंत सरकार ने झारखंड में सत्ता संभाला है, तब से अब तक आयोग का गठन नहीं हुआ है. जिसके कारण अल्पसंख्यक समुदाय का विकास प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए स्कूल कॉलेज खोला जाए ताकि अल्पसंख्यक समाज में आने वाले मुस्लिम, सिख इन तमाम समुदायों का विकास हो सके.
आपको बता दें कि किसी भी जाति समुदाय के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया जाता है. ताकि जिस समाज के लिए आयोग का गठन किया गया है, वह आयोग समाज के लोगों की जनगणना हो, आरक्षण, शिक्षा इन तमाम चीजों पर विशेष निगरानी रखती है. समय-समय पर उस समाज के उत्थान के लिए सरकारी योजनाएं भी तैयार की जाती है. आयोग का गठन नहीं होने से मौजूदा समय में तमाम कार्य प्रभावित हो रहे हैं.