Joharlive Team

रांची। रांची के सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मान्यवर डॉ हर्षवर्धन से मिलकर झारखंड में स्वास्थ सेवाओं के विस्तार को लेकर बैठक की। इस बैठक में सांसद संजय सेठ ने RIMS सहित राज्य की स्वास्थ व्यवस्था पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और उन्होंने स्वास्थ संबंधी कुछ मांगो को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा।
सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर झारखंड में ट्राईबल इन्स्टीट्यूट ऑफ जेनरिक रिसर्च सेंटर खोलने की माँग रखी । RIMS को AIIMS की देखरेख में राष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान की जाए। गुजरात के सरदार पटेल इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस या लखनऊ के SGPGI के तर्ज पर RIMS को बनाया जाए। जब तक एम्स देवघर की शुरुआत नहीं हो जाति है तब तक यह सुविधा RIMS में शुरु किया जाए।
स्वास्थ मंत्री ने सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बादब उन्होंने कहा जल्द इस पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी यह जानकारी संजय पोद्दार ने दी

Share.
Exit mobile version