पलामू। पलामू जिले के तरहसी, थाना क्षेत्र के पतरा में अमानत नदी तट पर स्थित ईट भट्टे के व्यवसायी से लेवी-रंगदारी मांगने के आरोप में अपराधी संगठन झारखंड क्रांति मोर्चा (जेकेएम) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लेवी के रूप में वसूले गए 3000 रुपये, लेवी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल फोन और झारखंड क्रांति मोर्चा का पर्चा बरामद किया गया है।
लेस्लीगंज के एसडीपीओ आलोक टूटी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 13 मई को चार की संख्या में अपराधियों ने तरहसी थाना क्षेत्र के पतरा में अमानत नदी किनारे संतोष कुमार और इस्लाहुल हक के ईट भट्टे पर लेवी की मांग की थी और मौके से मुंशी से मालिक का मोबाइल नंबर मांग कर ले गए थे। उसके बाद से लेवी की मांग लगातार की जा रही थी। पुनः 20 मई की रात में अपराधियों का ग्रुप उसी ईट भट्टे पर पहुंचा था और पर्चा देकर मुंशी से 11500 छीन लिया था।
मामले में कार्रवाई की गई और लेवी मांगने की घटना में शामिल एक अपराधी सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसे बनई जंगल से गिरफ्तार किया गया। वह पांकी थाना क्षेत्र के भंवरदह का रहने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।