Bihar : बिहार में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का आगाज होने जा रहा है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य के पांच जिलों में एक मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा. पहले चरण में यह जॉब फेयर 16 जनवरी से शुरू होगा और इसका उद्देश्य लगभग 1950 युवाओं को रोजगार प्रदान करना है. यह रोजगार मेला राज्य के सरकारी ITI के कैंपस में आयोजित होगा.
रोजगार मेले की तारीखें और स्थान
- पटना (16 जनवरी)
- रोहतास (17 जनवरी)
- सीवान (18 जनवरी)
- भागलपुर (20 जनवरी)
- सुपौल (21 जनवरी)
इस जॉब फेयर में भाग लेने के लिए छात्र और छात्राएं सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस अवसर का लाभ लेने के लिए NIC पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन करवा चुके युवा और नए उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं.
कंपनियां और सैलरी पैकेज
इस जॉब फेयर में कई प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा, MRF समेत अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां भी भाग लेंगी. इन कंपनियों को ITI पास उम्मीदवारों की आवश्यकता है. चयनित उम्मीदवारों को 1.70 लाख से लेकर 3.60 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिलेगा, जो चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को बताया जाएगा.
बिहार सरकार द्वारा यह रोजगार मेला खासकर उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा जो सरकारी संस्थानों से प्रशिक्षित हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं.
Also Read : मां का संस्कार कर लौट रहे बेटे की मौ’त, चार घायल
Also Read : अखिलेश यादव के चाचा, राजपाल सिंह यादव का निधन
Also Read : बाबाधाम में पूजा के नाम पर 4 करोड़ से ज्यादा की ठगी.. जानें कैसे
Also Read : बेकाबू ऑटो पेड़ से टकराया, तीन घायल
Also Read : झारखंड के किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, हेमंत सरकार करने जा रही ये काम
Also Read : महाकुंभ के लिए 18 से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रांची समेत झारखंड के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव