बोकारो: जिले के पेटरवार प्रखंड के मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा पेटरवार बुंडू पंचायत के गागी हाट में निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में पैथ काइंड लैब्स के द्वारा ब्लड शुगर, बल्ड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, हेमोग्लोबिन, कैल्शियम सहित कई तरह की जांच की गई. इस शिविर में आस-पास के लगभग सौ ग्रामीणों का निशुल्क जांच किया गया. वहीं युवा मारवाड़ी शाखा के अध्यक्ष स्नेह कुमार मोर ने बताया कि इस तरह का जांच गांव गांव में जाकर किया जाएगा.

वहीं मोर ने यह भी बताया की आंख जांच शिविर का भी आयोजन शाखा के द्वारा किया जाएगा. इसकी शुरुआत विद्यालय से होगी. उन्होंने कहा कि आज के परिवेश मे बच्चों में आंख की परेशानी ज्यादा देखि जा रही है. जिसका मुख्य कारण मोबाईल बताया जा रहा है. इसके पहले भी कई जगहों पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन शाखा के द्वारा किया गया है. इस मौके पर शाखा के उपाध्यक्ष पियूष बुधिया, सचिव अमित कुमार बंशल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, मिडिया प्रभारी कुमार सौरभ मोर सहित शाखा के सदस्यों उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आदेश जारी, संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस

Share.
Exit mobile version