देवघर: जिले में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त विशाल सागर ने समाहरणालय में राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें डीसी ने आदर्श आचार संहिता के बारे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी. संपत्ति विरुपण अधिनियम के अनुपालन के क्रम में सभी प्रकास के सरकारी भवनों से 24 घंटे के भीतर राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर हटा लें. वहीं निजी संपत्ति और भवनों से भी राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग हटाए जाएंगे. डीसी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अब कोई भी राजनीतिक दल किसी निजी भवन या भूमि पर पार्टी का झंडा, बैनर या सूचना बिना अनुमति के नहीं चिपका सकते हैं. सरकारी भवन, गेस्ट हाउस, सदन में भी चुनाव के दौरान किसी तरह की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक होगी. वाहन, प्रचार प्रसार, जुलूस, सभा आदि के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. साथ ही चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक, राजनीतिक दलों के चुनाव खर्च की ऑडिट रिपोर्ट निर्धारित समय पर मिलान करने जैसे विभिन्न मुद्दों से जुड़ी जानकारी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई. उम्मीद्वारों के चुनाव खर्च पर कड़ी नजर रखने के लिए आय-व्यय कोषांग का गठन किया गया है. जो प्रत्याशियों के रैली, रोड-शो, चुनाव प्रचार से संबंधित खर्च का लेखा-जोखा जिला में निर्धारित दर से उम्मीद्वार के खर्च का मिलान कर बनाया जाएगा. इसके अलावा प्रत्याशी को किसी भी रोड-शो, चुनाव प्रचार से संबंधित अनुमति एआरओ से लेनी होगी.
बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि हम सभी का यह सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि मतदान के प्रति मतदाता को जागरूक करने के साथ-साथ मतदाता निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भयता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा पोर्टल के उपयोग व संचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही पीपीटी के माध्यम से सभी को सुविधा पोर्टल का उपयोग कर किस तरह अनुमति से जुड़े दस्तावेजों को अपलोड करने एवं चुनाव के दौरान विभिन्न तरह की अनुमति प्राप्त करने के लिए सुविधा पोर्टल की प्रणाली से अवगत कराया गया. चुनावी कार्यों के लिए सुविधा पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की गई. बैठक में डीसी नवीन कुमार, एसडीअ रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रेश रजक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.