पाकुड़: जिले में शांति समिति की बैठक डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल और एसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. बैठक में डीडीसी शाहिद अख्तर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, महेशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नमनित हेंब्रम, हेडक्वार्टर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार यादव मौजूद रहे. डीसी मृत्युंजय कुमार ने 22 जनवरी को जिले में होने वाली कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली. सदस्यों द्वारा बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिलांतर्गत कुछ स्थानों व मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही शोभायात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों की भी बात कही गई. उन्होंने बताया कि जिले का यह इतिहास है कि हम किसी भी जाति/धर्म के त्योहार को सभी धर्म के लोग मिलकर पूरी भाईचारा के साथ मनाते हैं. आगे भी हम आपस में मिलकर सभी त्योहारों व कार्यक्रमों को मनाएंगे. उस पर उपायुक्त ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में कार्यक्रम का आयोजन करें. साथ ही निर्देश दिया कि 22 जनवरी को निकालने वाले शोभायात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों में डीजे के माध्यम से भड़काऊ गाने न बजाएं .
कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेंगे
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाओं पर ध्यान न दे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने जिले के बुद्धिजीवियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आग्रह किया. वहीं शोभा यात्रा में शामिल लोगों का पहचान पत्र निर्गत करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया. उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरीके के आपत्तिजनिक पोस्ट से बचने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की नजर सोशल मीडिया पर रहेगी. आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व जिले की शांति व्यवस्था को बिगाड़ना वाले पर कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने कहा की विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेंगे.
ड्रोन की मदद से रखी जाएगी नजर
मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारी को 24 घंटे मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. इसके अलावा थाना प्रभारी व सीओ को क्षेत्र में निकाले जाने वाली शोभायात्रा की जानकारी लेते हुए रूट चार्ट निर्धारित करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा की डीजे तेज आवाज में न बजे इसका ध्यान थाना प्रभारी रखेंगे. इसके अलावा समाज में विद्वेष फैलाने वाले गाना न बजे यह भी थाना प्रभारी सुनिश्चित करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि असामाजिक तत्व पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि जगह-जगह वीडियोग्राफी व ड्रोन की मदद से नजर रखी जाएगी. उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न कराने की अपील की.
ये रहे मौजूद
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, महेशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नमनित हेंब्रम, हेडक्वार्टर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, मॉफशिल थाना प्रभारी अमर मिंज, इन्स्पेक्टर ऊमा शंकर, हिरणपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार, आमडापाड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, रद्दीपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, सीओ भागीरथ महतो, बीडीओ समीर अल्फार्ट मुर्मू, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राज कमल मिश्रा के साथ विभागीय उपस्थित अधिकारियों और सभी समुदाय के लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों ने की 7 घंटे पूछताछ, आवास से निकले बाहर