बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल स्थित प्रेस क्लब में तेनुघाट के पत्रकारों के द्वारा अनुमंडल स्तरीय होली मिलन समारोह कराया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुभाष कटरियार ने कहा कि आज हमारे बीच पत्रकार के साथ-साथ कई समाजसेवी लोग भी पहुंचे हैं. यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. आज हम पत्रकार लोग एक साथ मिले और होली मिलन समारोह मना रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इसी तरह हम सब एक साथ मिलते रहेंगे और हमारी मिलन हमेशा बरकरार रहेगी. वीरेंद्र प्रसाद, नरेश प्रसाद श्रीवास्तव, एसपी सक्सेना, विजय सिंह, जीवन सागर, मिथिलेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार आदि ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस होली मिलन समारोह में आकर हमें काफी अच्छा लगा और उम्मीद है इसी तरह से आगे भी होली मिलन समारोह में मिलने का मौका मिलेगा.
होली साथ ही सभी को पाक रमजान और चुनाव महापर्व की बधाई दी. पत्रकारों के हित की बातों को संक्षिप्त रूप से रखा गया. मुकेश कुमार ने मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर प्यारेलाल, अनिल कुमार, राजा कुमार, गोपाल जी विश्वनाथन, साजेश गुप्ता, जय प्रकाश झा, बिजय अंबस्ट, राजेश कुमार, पंकज पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: सुप्रियो और बंधु ने संयुक्त रूप से किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- तानाशाही रवैया दिखा रही केंद्र सरकार