बोकारो: तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ के नए भवन में एक बैठक हुई. अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने बताया कि बैठक में अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा एक आवेदन दिया गया था, जिसमें यह बताया गया था कि अधिवक्ता संघ के सदस्यों को दिया जाने वाला होली लाभांश मिलने के बाद अधिवक्ता संघ का चुनाव कराया जाए. अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि अधिवक्ता संघ के चुनाव के बाद समिति का कार्यकाल दो साल का होता है.
अवधि पुरा हो गया था मगर इसी बीच संघ के सदस्य के द्वारा एक आवेदन दिया गया कि पहले होली लाभांश दिया जाए उसके बाद चुनाव कराया जाए. इस मुद्दे को लेकर आज बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ कि अधिवक्ता संघ का चुनाव होली एवं ईद के बाद संपन्न किया जाएगा. इससे पूर्व अधिवक्ता संघ के सदस्यों को होली लाभांश दिया जाएगा. जिसमें आगामी बैठक में होली लाभांश को लेकर चर्चा होगी. उसके सभी सदस्यों को होली लाभांश दिया जाएगा. बैठक में संघ के सदस्य मौजुद थे.
ये भी पढ़ें: सर्वजन पेंशन की पहली किस्त बांटकर बोले सीएम, आदिवासियों-मूलवासियों की अस्मिता को बनाए रखना प्राथमिकता