बोकारो: बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में बेरमो प्रखण्ड प्रमुख गिरिजा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इस दौरान बेरमो प्रखंड के 19 पंचायत के पंचायत समिति सदस्य एवं कर्मी मौजूद थे. बैठक में पंचायत समिति के 15वें वित्त आयोग मद से 2021-22, और 2022-23 में प्राप्त राशि से क्रियान्वयन की गई. योजनाओं पर व्यय की गई राशि के स्वीकृति, वर्ष 2023- 24 में प्राप्त राशि के व्यय हेतु आवश्यकता अनुसार प्राथमिकता के आधार पर पंचायत में योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रशासनिक स्वीकृति,वित्त वर्ष 2024- 25 में कार्य योजना तैयार करने हेतु योजना चयन, वित्त वर्ष 2023- 24 में प्राप्त पंचायत समिति सदस्यों द्वारा योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध तथा अन्य विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा की गई.

प्रमुख गिरिजा देवी व बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि जरीडीह इस क्षेत्र के सबसे पुराना बाजार है. सदस्यों की मांग पर यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण पर सहमति बनी, बहुत जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए डीवीसी व सीसीएल से जमीन देने पर वार्ता हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, 50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन देने पर भी चर्चा हुई. राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सरकार उम्र सीमा 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष तक के सभी वर्ग के महिलाओं के लिए कर दिया गया है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना के लिए फॉर्म भरे जा रहे है. वहीं 50 से 60 वर्ष के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पुरुषों के लिए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. ताकि उन्हें इस पेंशन का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड द्वारा उज्जवला योजना के तहत एजेंसियों द्वारा गैस का चूल्हा लाभुक को उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसे एजेंसी जो लाभुक को गैस का चूल्हा उपलब्ध नहीं कराती है उस पर कार्रवाई करने की बात कही गई. साथ ही पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि पेटरवार प्रखंड के जरीडीह पश्चिमी पंचायत के सोताटांड से बेधड़क बालू दिन रात लेकर जा रहे है. बेरमो सीओ को इससे अवगत कराया था. बावजूद इसके अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हूई है.

ये भी पढ़ें: वीडियो सीरीज “संस्कारी मास्टर जी” का विमोचन, बिना लोभ, लालच और दबाव के स्वविवेक से मतदान करने की अपील

Share.
Exit mobile version