जामताड़ा: जामताड़ा के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन, जामताड़ा के द्वारा सोमवार को संत एंथोनी विद्यालय परिसर में एक अहम बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ चंचल भंडारी ने की. इस बैठक में आगामी 23 जनवरी को नेताजी जयंती पर एक दिवसीय मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किए जाने को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया. डॉ चंचल भंडारी ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन जामताड़ा, सीएचसी परिसर स्थित ब्लड बैंक में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिले में रक्तदान को बढ़ावा देने को लेकर भी चर्चा की गई. बताया गया कि संगठन के सभी सदस्य अपने-अपने स्तर से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का कार्य भी करेंगे. साथ ही रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए आम लोगों के बीच प्रचार-प्रसार किया जाएगा. एसोसिएशन की ओर से भरपूर कोशिश होगी कि अधिक से अधिक युवा इस मुहिम में शामिल होकर रक्तदान करें.
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : डॉ भंडारी
नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन, जामताड़ा के सचिव डॉ चंचल भंडारी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता. शिविर में शामिल होकर रक्तदान करें ताकि जन-जन में रक्तदान के संदेश का संचार हो सके. ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं होने के कारण जरूरी समय में लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. कई बार सही समय तक ब्लड उपलब्ध नहीं हो पता है. ऐसे में लोगों की जान पर बन आती है. उन्होंने संभावना जताया कि इस शिविर में लगभग 50 से 60 यूनिट रक्त संग्रहित किया जाएगा. मौके पर कुणाल कुमार साव, करण राउत, आकाश साव, मोनू साव, सौरभ मंडल, प्रकाश यादव, मिथुन गुप्ता, अनीश रंजन, अमन प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाबूलाल ने दिलाई भाजपा की सदस्यता, गंगा पुल का भी किया निरीक्षण