बोकारो : पेटरवार प्रखंड के उलगड्डा पंचायत भवन में अबुवा आवास को लेकर पंचायत के मुखिया अरबिंद मुर्मू के अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अबुआ आवास में लगभग एक हजार आवेदन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया योग्य एवं अयोग्य लाभार्थियों का चुनाव प्रथमिकता के आधार पर करना है. पंचायत सचिव अशोक महतो ने बताया कि अबुआ आवास में योग्य लाभार्थियों का चयन ग्राम सभा ले माध्यम किया जाना है. वैसे लाभार्थी जिसका नाम ऑनलाइन में नही चढ़ा है तो वरीय अधिकारी से संपर्क कर नाम जोड़वा सकते हैं. वहीं 5 जनवरी तक दावा आपत्ति दे सकते हैं.
पूर्व विधयक प्रतिनिधि प्रकाश महतो ने कहा कि सरकार ने ये योजना गरीब-गुरबो, असहाय, दबे वर्ग के लिए चालू किया है, जिससे ये वर्ग पिछड़ा ही न रह जाये. इस मौके पर उपमुखिया राजू महतो, पंसस रूमी परवीन, यशोदा देवी, रोजगार सेवक श्यामलाल दास, सुरेश मुर्मू, पिंकी देवी, महेंद्र सोरेन, संतोषी देवी, बबिता देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, सेवा गंझू, चिंता सेवी, कौशल्या देवी, आशिया परवीन, कौशर हासमी, गंगा तुरी, लालबहादुर शर्मा, अवध किशोर महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: बोकारो रेंज के नये DIG सुरेंद्र झा ने संभाला कार्यभार