रांची : मेडिका अस्पताल के दो दिवसीय कैंसर कॉन्क्लेव के अंतिम दिन लाइव सर्जरी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कैंसर सर्जन डॉ मदन प्रसाद गुप्ता और डॉ सुरेश ने जबड़ा व पेट के कैंसर की मिनिमली इन्वेसिव सर्जरी की. इस सर्जरी को बीएनआर चाणक्या में बैठे डॉक्टरों ने लाइव देखा. इस दौरान डॉक्टरों के सवालों के जवाब भी दिये गये. लाइव सर्जरी कार्यशाला में 72 वर्षीय वृद्ध के जबड़े में फैले कैंसर की सर्जरी की गयी. वहीं ओंको सर्जन डॉ सुरेश ने पेट के कैंसर की सर्जरी भी मिनिमली इन्वेसिव टेक्निक से की. सर्जरी में एनेस्थेसिया से डॉ लता भट्टाचार्य और डॉ विशाल का सहयोग रहा.