धनबाद: धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी व विनोद झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी मिंटू कश्यप की जेल में माैत हो गई। चिरकुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात अपराधी आनंद वर्द्धन उर्फ मिंटू कश्यप की रविवार सुबह धनबाद जेल में उसकी माैत हो गई। मौत की सूचना मिंटू के घरवालों को दी गयी है। जेल प्रशासन मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराएगी। इसके बाद बॉडी परिजनों को सौंपेगी।
मालूम हो कि 28 जून को पुलिस ने धनबाद पोस्ट ऑफिस के पास से उसे गिरफ्तार कर किया था
सीने में दर्द की शिकायत की थी
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मिंटू ने सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल धनबाद में ले जाया गया.चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मिंटू कश्यप जेल में आने के बाद कारंटाइंड वार्ड में था. प्रशासन के निर्देश पर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम गठित की गई है.
बड़े अपराधियों के साथ अपना नेटवर्क स्थापित कर लिया था
जानकारी के अनुसार विनोद झा हत्याकांड के आरोपित पिंटू कश्यप इन दोनों यूपी बिहार के हैं बड़े अपराधियों के साथ अपना नेटवर्क स्थापित कर लिया था. हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद हार्डकोर अपराधी गुड्डू शुक्ला से भी उसकी बेहतर पहचान हो गई थी. गुड्डू शुक्ला जालान अपहरण कांड तथा सिपाही जिला के सिपाही की हत्या कर पूरा होने का आरोपित रहा है. इसके अलावा धनबाद जेल में रहते हुए शहर के कई व्यवसायियों से रंगदारी कर धमकी देने का आरोपित भी रहा है.