रांची: हिनू स्थित रांची जोन के ईडी कार्यालय में सदर अस्पताल से मेडिकल टीम पहुंची है. मेडिकल टीम हेमंत सोरेन की स्वास्थ्य जांच करेगी. एम्बुलेंस से डॉक्टरों की टीम जांच करने पहुंची है. हेमंत सोरेन की आज रात ईडी कार्यालय में बीतने वाली है.

बताया जाता है कि देर रात तक ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन से पूरे मामले में पूछताछ करेगी. इससे पूर्व हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मिलने पहुंची थी.

क्या रहा घटनाक्रम

झारखंड की सियासत में बड़ा भूचाल आ गया है. हेमंत सोरेन ने राजपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. जिसके बाद ED की टीम ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उन्हें ED की टीम प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस ले गई है जहां जरूरी कागजी कार्यवाही की जा रही है. इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी ED ऑफिस पहुंची हैं.

बता दें कि चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वहीं हेमंत सोरेन को 7 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने गिरफ्तार कर ED ऑफिस लाई है.

Share.
Exit mobile version