Joharlive Desk
वाशिंगटन। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस को रोकने में कारगार साबित होने के दावा करने वाली हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन इस वायरस से मृत्यु दर रोकने में असफल साबित हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) और वर्जिनिया यूनीवर्सिटी की एक स्टडी ने इसकी जानकारी दी।
रिसर्च करने वाले ने कहा, “इस स्टडी के दौरान हमें पता चला है कि हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों की हालत में कोई सुधार होने के सबूत नहीं मिले हैं।”
यह स्टडी ऑनलाइन पोस्ट की गयी है और इसे न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन को प्रस्तुत किया गया है। इससे कोरोना से हालत सुधरने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।