Jamshedpur : जमशेदपुर के अलकबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास हथियारबंद अपराधियों ने केजीएम मेडिकल स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग कर 40 हजार रुपये लूट लिए। मिली जानकारी के अनुसार बाइक से आए चार अपराधियों ने रंगदारी की मांग करते हुए पहले दुकानदार के पिता को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। फिर रुपये से भरा गल्ला लेकर फरार हो गए। फायरिंग होने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा गोलियां और एक खोखा बरामद किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना के संबंध में केजीएन मेडिकल स्टोर के संचालक साहिल ने बताया कि वे अपने पिता शाहिद के साथ रोज की तरह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। दोनों गल्ले में रखे रुपये गिन रहे थे, तभी बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान के सामने आकर रुके। सभी अपराधियों ने अपने चेहरे ढंक रखे थे। उनमें से एक बदमाश ने दुकान में घुसते ही 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की। जब पिता ने रुपये देने से इनकार किया तो एक अपराधी ने उनपर पिस्तौल से गोली चला दी। हालांकि वे बाल-बाल बच गए। इसके बाद अपराधी गल्ला लेकर भाग गए। गल्ला में लगभग 35 से 40 हजार रुपये थे। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Also Read : झारखंड में इस दिन से होगी गरज के साथ बारिश
Also Read : नारी शक्ति के जय श्री राम उद्घोष से गूंज उठी राजधानी
Also Read : BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, इलाके में हड़कंप