रांची: स्वास्थ्य विभाग राज्य के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर प्रयासरत है. एक के बाद हॉस्पिटलों में नई सुविधाएं दी जा रही है. वहीं मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए कई तरह की योजनाएं भी शुरू की गई है. अब स्वास्थ्य विभाग ने एक और योजना की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री अस्पताल मेंटरिंग योजना. जिसके तहत राज्य के मेडिकल कॉलेज और बड़े सरकारी हॉस्पिटल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटलों को बेहतर बनाने में मदद करेंगे. इतना ही नहीं समय-समय पर डॉक्टर व अधिकारी विजिट कर हॉस्पिटल में दी जाने वाली सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर दिशा-निर्देश भी देंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डेढ़ करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिए है.
मेंटर हॉस्पिटल के डॉक्टर करेंगे विजिट
राज्य में कई बड़े अस्पताल ऐसे हैं, जो अनुकरणीय कार्य कर रहें हैं. वे दूसरे सरकारी अस्पतालों को अपना मार्ग दर्शन दे सकते है. डॉक्टर से लेकर हेल्थ वर्कर्स कौशल, ज्ञान और विशेषज्ञता डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटलों के डॉक्टर व हेल्थ वर्कर्स से शेयर करेंगे. गाइडेंस के बाद उनसे फीडबैक लेकर, सपोर्ट करके और मरीजों को प्रापर केयर दी जा सकती है. मेंटर हॉस्पिटलों के डॉक्टरों और अधिकारियों को हॉस्पिटल विजिट के लिए एक सम्मानजनक राशि भी दी जाएगी. जिससे कि वे और बेहतर ढंग से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटलों को आगे बढ़ने में सहयोग करेंगे.
इस योजना का उद्देश्य
- राज्य के समस्त मेडिकल कालेज हॉस्पिटल और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना और गुणवत्तापूर्ण सुधार लाना
- ज्ञान में विकास करना, अभ्यास में सुधार लाना, कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना, डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स के कार्यों का सपोर्टिंग सुपरविजन भी किया जाना
- डिस्ट्रिक्ट लेवल के सभी अस्पतालों में मेडिकल प्रोसिज्योर की शुरूआत किये जाने में सहयोग प्रदान करना. बंद पड़ी यूनिट को चालू कराने में सहयोग करना. संसाधनों का बेहतर प्रबंधन एवं उपयोग सुनिश्चित करना
- उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टर व हेल्थ वर्कर्स को कार्य स्थल पर प्रशिक्षित करना
मेंटर हॉस्पिटल और डिस्ट्रक्ट हॉस्पिटल
- एम्स, देवघर (मेंटर)
फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुमका
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, धनबाद
सदर अस्पताल, देवघर
सदर अस्पताल, गिरिडीह
- रिम्स, रांची (मेंटर)
एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमशेदपुर
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज
एवं अस्पताल, पलामू
शेख भिखारी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल
सदर अस्पताल, रांची
- एमजीएम मेडिकल कालेज हॉस्पिटल, जमशेदपुर (मेंटर)
सदर अस्पताल, जमशेदपुर
सदर अस्पताल, चाईबासा
सदर अस्पताल, सरायकेला
- शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल, धनबाद (मेंटर)
सदर अस्पताल, धनबाद
सदर अस्पताल, जामताड़ा
सदर अस्पताल, बोकारो
- शेख भिखारी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल, हजारीबाग (मेंटर)
सदर अस्पताल, रामगढ़
सदर अस्पताल, कोडरमा
सदर अस्पताल, चतरा
- फुलो झानो मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल, दुमका
सदर अस्पताल, गोड्डा (मेंटर)
सदर अस्पताल, पाकुड़
सदर अस्पताल, साहेबगंज
- मेदिनीराय मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल, पलामू (मेंटर)
सदर अस्पताल, गढ़वा
सदर अस्पताल, लातेहार
- सदर हॉस्पिटल, रांची (मेंटर)
सदर अस्पताल, गुमला
सदर अस्पताल, सिमडेगा
सदर अस्पताल, खूंटी
सदर अस्पताल, लोहरदगा
इन चीजों पर फोकस
- नॉलेज ट्रांसफर
- पर्सनलाइज्ड गाइडेंस
- क्वालिटी इंप्रूमेंट
- कम्युनिकेशन स्किल
- लीडरशिप स्किल
- स्ट्रेस मैनेजमेंट
- ट्रेनिंग