रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने चुनाव संबंधी जानकारी सार्वजनिक करने से पहले भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का मीडिया को पालन करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आक्षेप, जाति और धर्म से जुड़ी अनर्गल बातें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आती हैं. इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी संशय की स्थिति में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करें.
शनिवार से वोटर इंफार्मेशन स्लिप का वितरण
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण शनिवार से शुरू होगा, जो घर-घर जाकर किया जाएगा. इस प्रक्रिया को छह दिन में पूरा करने का लक्ष्य है, जिससे मतदाता मतदान के दौरान सीरियल नंबर खोजने में आसानी महसूस करेंगे.
16.67 करोड़ की सामग्री और नकद
उन्होंने अवैध धन और सामग्री के प्रयोग पर नजर रखने के लिए चल रहे सघन जांच अभियानों की जानकारी भी दी. अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 14 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मामले गढ़वा जिले से हैं. कुल 16.67 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है.