रांची: रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय कैंपस के वॉलीबॉल कोर्ट पर खेले जा रहे मीडिया कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला टीम ग्रीन और टीम येलो के बीच रविवार को खेला जाएगा। टीम ग्रीन और टीम येलो ने शनिवार को अपने दोनों लीग मैच को जीतते हुए फाइनल में जगह पक्की की। टीम येलो और टीम ब्लू के बीच खेला गया प्रतियोगिता का पहला मुकाबला काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहा। टीम ब्लू ने पहला सेट 25-15 से जीत लिया लेकिन टीम येलो ने दूसरा सेट 25-19 और तीसरा सेट 15-12 से जीत मैच अपने नाम किया। दिन के दूसरे मैच में टीम ग्रीन ने टीम रेड को सीधे सेट में 25-15, 25-17 से हराया। तीसरे मुकाबले में टीम येलो ने टीम रेड को एकतरफा मुकाबले में 25-7, 25-15 से हराया। लगातार दो हार के बाद टीम रेड खिताबी मुकाबले से बाहर हो गई। दिन का आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें टीम ग्रीन ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी कर जीत दर्ज की। टीम ब्लू ने पहला सेट 26-24 से जीता लेकिन टीम ग्रीन ने शानदार वापसी कर अगले दो सेट 25-21 व 15-12 से जीत फाइनल का टिकट कटाया।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
इससे पहले पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशासक रामाशंकर सिंह, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक शेतांक सेन व राजेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूआत की। इस अवसर पर खिलाड़ियों के अलावा अंतरराष्ट्रीय रेफरी संजय कुमार, कोषाध्यक्ष उत्तम राज, राष्ट्रीय रेफरी संजय ठाकुर, निशिकांत पाठक और राम सुधीर झा के अलावा अजय झा, अमन खलखो, लव आनंद व शिवदयाल मौजूद रहे।