रांची : रांची विवि के वालीबॉल कोर्ट में खेले जा रहे मीडिया कप वालीबॉल 2023 के खिताबी मुकाबले में टीम येलो टीम ग्रीन को हराकर चैंपियन बनी। फाइनल मुकाबले में टीम येलो ने 25-11, 25-17 के अंतर से मैच जीत लिया। फाइनल मैच की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि DG प्रशांत सिंह और विशिष्ट अतिथि रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशासक डॉ रामाशंकर सिंह व रांची विवि के DSW डॉक्टर सुदेश साहू ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया। अतिथियों व प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान देनेवाले रेफरियों को द रांची प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। इससे पहले लीग मैच में टीम रेड ने टीम ब्लू को 25-17, 25-12 से हराया और प्रतियोगिता के आखिरी लीग मैच “प्री फाइनल में टीम येलो ने टीम ग्रीन को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-23, 22-25, 15-6 से हराया।