धनबाद : चार दिवसीय मीडिया कप क्रिकेट-2024 का खिताबी मुकाबला ‘ग्रो मोर’ की टीम ने अपने नाम किया. फाइनल मैच में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रो मोर की टीम किंग्स वारियर को हरा चैंपियन बनी. धनबाद प्रेस क्लब की तरफ से आयोजित मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का फाइनल मैच आज रेलवे ग्राउंड में खेला गया. ग्रो मोर और किंग्स वारियर के बीच खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रो मोर की टीम ने किंग्स वारियर के सामने 20 ओवर में 170 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी में किंग्स वारियर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाकर सिमट गई. इस तरह से ग्रो मोर की टीम 41 रनों से हराकर विजेता बनी. प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब ग्रो मोर टीम के खिलाडी दीपक कर्मकार को मिला. दीपक ने 81 रनों की शानदार पारी खेली.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आरपीएफ, सीनियर कमांडेंट सैय्यद सरफराज अहमद के हाथों विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया. मौके पर ग्रो मोर की प्रोपराइटर सविता कुमारी समेत सभी प्रायोजकों के अलावे कई दैनिक अख़बार के संपादक उपस्थित हुए थे. धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया.
इसे भी पढ़ें: झामुमो का 45वां स्थापना दिवस, जामताड़ा से कार्यकर्ता हुए रवाना