JoharLive Team
रांची: भारत सरकार के अनुसूचित जाति राष्ट्रीय आयोग सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान ने मेकॉन का दौरा किया और समीक्षा बैठक ली । मेकॉन के सीएमडी अतुल अतुल भट्ट ने डॉ पासवान को गुलदस्ता, शॉल, व कांसे की मूर्ति देकर स्वागत किया । इस बैठक मे मेकॉन के सभी मुख्य अधिकारी मौजुद रहे ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मेकॉन की कॉर्पोरेट मूवी दिखाकर की गयी । फिर सभी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की गयी और मेकॉन के देश हित मे दिये गए योगदान बताया गया । इस मौके पर डॉ योगेंद्र पासवान ने कहा कि मेरा परिवार का मेकॉन के साथ पुराना नाता रहा है । की मुझे बताते हुये खुशी हो रही है कि मेरे ससुर मेकॉन के कर्मचारी थे । वही मेकॉन की सभी परियोजनाओ की सराहना की और संस्थान के सभी संघटनो के परस्पर अच्छे आपसी संबन्ध व सहयोग ही संस्थान को ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते है । कर्मचारियों के साथ आपसी संबन्ध मधुर रखने के साथ साथ डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाने कि अपील की ।
इस बैठक मे मेकॉन द्वारा किए गए प्रोजेक्ट ऊर्जा गंगा योजना, स्टील प्लांट प्रोजेक्ट , माइनिंग प्रोजेक्ट, उरेनियम प्रोजेक्ट इन्फास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, नालंदा विश्व विधालय प्रोजेक्ट, भारत नेट परियोजना व इसरो के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के साथ साथ अलावा विदेश मे चल रही परियोजनाओ पर दी जा रही ईपीएमसी सेवाओ पर चर्चा की गयी ।
वही सीएमडी अतुल भट्ट मे बताया कि मेकॉन का टार्गेट 2024 तक 1500 करोड़ के संस्थानो की सूची मे शामिल होना है । और स्टील क्षेत्र के अलावा अब मेकॉन अन्य कई क्षेत्रो मे अपनी सेवाए दे रहा है । मेकॉन सरकार की प्राथमिकताओ को सर्वपरी रखकर देश हित मे कम कर रहा है । वही सीएमडी मेकॉन ने “ऊर्जा गंगा योजना” व “भारत नेट परियोजना” का उदाहरण देते हुये बताया कि मेकॉन सरकार कि परियोजनाओ को आगे ले जाने का कम कर रहा है और “मेक इन इंडिया” के पर भी मेकॉन कि भागेदारी को चिन्हित किया ।
इस बैठक मे मेकॉन के कर्मचारियो के कटेगरी वाइज रोजगार के आकड़ें के साथ साथ महिला कर्मचारियो की भागेदारी को भी सांझा किया गया । इस मौके पर कॉर्पोरेट सेवा कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार ने डॉ पासवान को धन्यवाद ज्ञापित किया ।