Joharlive Team

रांची : भारत सरकार के संस्थान मेकॉन लिमिटेड के सभागार मे मंगलवार को नई तकनीक अंगारा 7.1 ए, स्तर 2 का लॉन्च किया गया । मेकॉन के सीएमडी अतुल भट्ट ने कहा कि  पिछले कुछ वर्षों में मेकॉन भारत में लौह और इस्पात उद्योग के विकास, आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मेकॉन ने भारतीय उद्योग मे नवाचार, निरंतरता और प्रौद्योगिकी समाधान के साथ, काबिलियत को साबित किया है । आज मेकॉन तकनीक की  विरासत को आगे ले जाते हुए, मेकॉन ने अंगारा 7.1 A विकसित किया है । यह स्वाचलन  के क्षेत्र मे अहम भूमिका निभाएगा । अब हमे उम्मीद है कि अंगारा 7.1 ए, स्तर 2, स्वचालन के साथ, ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के साथ संबंधित उद्योग की उत्पादन में  गुणवत्ता व सुधार नजर आएगा, जो भारतीय स्टील उद्योग में एक नया आयाम साबित करेगा । इस कार्यक्रम मे मेकॉन के सीएमडी अतुल भट्ट, निदेशक तकनीकी पी के सारंगी, निदेशक वाणिज्य गौतम चटर्जी, निदेशक परियोजना सलिल कुमार, निदेशक आर एच जुनेजा ,सीवीओ यू के केडिया, कार्यकारी निदेशक व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।   

Share.
Exit mobile version