Ranchi : भगवान महावीर जयंती के मौके पर रांची नगर निगम ने कल यानी 10 अप्रैल 2025 को मांस, मछली, मुर्गा और अन्य मांसाहारी उत्पादों की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह आदेश रांची नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा और इसके उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम ने स्पष्ट कहा है कि महावीर जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है, और इस दिन किसी भी प्रकार के जानवरों की हत्या धार्मिक दृष्टिकोण से अशुभ मानी जाती है. इस कारण, मांस, मछली, मुर्गा इत्यादि की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है ताकि लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जा सके. इसके अलावा, इस दिन के अवसर पर बैंक भी बंद रहेंगे, और कई स्कूलों व कॉलेजों में भी अवकाश घोषित किया गया है.
रांची नगर निगम ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई मांस, मछली, मुर्गा इत्यादि की बिक्री करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके चलते, व्यवसायियों और दुकानदारों से अपील की गई है कि वे इस आदेश का पालन करें और किसी भी प्रकार का उल्लंघन न करें.
Also Read : राज्य पुलिस सेवा नियमावली में संशोधन, अनुशंसा के बाद होगा लागू
Also Read : क्यों विवादों में घिरी है फिल्म “फुले”…. जानें पूरा मामला
Also Read : आसमान से बरपा कहर और देखते ही देखते चली गई चार लोगों की जान
Also Read : बैटरी चोरी की घटना को ग्रामीणों ने किया नाकाम, चोरों के वाहनों में लगायी आ’ग
Also Read : धनबाद में 2 जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ छापामारी
Also Read : राजधानी में इस दिन धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती