Joharlive Desk

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आरोप लगया है कि केन्द्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच आपसी विवाद में लाखों प्रवासी पिस रहे है, जाे दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

सुश्री मायावती ने बुधवार को ट्वीटकर कहा “केन्द्र व महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद के कारण लाखों प्रवासी श्रमिक अभी भी बहुत बुरी तरह से पिस रहे हैं जो अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण। जरूरी है कि आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर इन मजलूमों पर ध्यान दें ताकि कोरोना की चपेट में फंसकर इन लोगों की जिन्दगी पूरी तरह बर्बाद होने से बच सके।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की लॉकडाउन से सर्वाधिक प्रभावित प्रवासी श्रमिक और मेडिकल कर्मी हुये है। दोनों के हितों की उपेक्षा देश हित में नही है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा “वैसे भी चाहे बीजेपी की सरकारें हों या फिर कांग्रेस पार्टी की, कोरोना महामारी व लम्बे लाॅकडाउन से सर्वाधिक पीड़ित प्रवासी श्रमिकों व मेडिकलकर्मियों के हितों की उपेक्षा व प्रताड़ना जिस प्रकार से लगातार की जा रही है वह भी उचित व देशहित में कतई नहीं है। सरकारें तुरन्त ध्यान दें।”

Share.
Exit mobile version