Joharlive Desk

नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने काेरोना महामारी से पीड़ितों की बढ़ती संख्या और मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को इस पर ज्यादा गंभीर होने की जरुरत है।

मायावती ने यहां एक ट्वीट में कहा कि लॉक डाउन का पांचवां चरण प्रारंभ हो गया है और पूरा देश काेरोना वायरस की मार झेल रहा है।

उन्होेंने कहा, ‘‘ देश में कोरोना महामारी से पीड़ितों और उससे बढ़ती मौतों की चिन्ताओं के बीच आज 69वें दिन लाॅकडाउन-5 कुछ छूट के साथ प्रारम्भ हो गया है जो 30 जून तक चलेगा जबकि अभी भी पूरा देश कोरोना की मार से त्रस्त है तो ऐसे में केन्द्र और राज्य सरकारों को और भी ज्यादा गंभीर होने की जरूरत है।”

गौरतलब है कि केंद्र सरकार और राज्यों ने कुछ छूट देने के साथ 30 जून तक प्रतिबंध बढ़ा दिये हैं।

Share.
Exit mobile version