Joharlive Desk
पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। मंगलवार, 26 मई 2020 को दोपहर करीब 12.30 बजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर रिजल्ट जारी किया गया। इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हिमांशु राज ने टॉप किया है।
रोहतास जिले के हिमांशु राज ने 500 में से 481 अंक (96.20 फीसदी) हासिल कर बिहार मैट्रिक परीक्षा 2020 में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार हैं।
वहीं, तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स हैं। दो छात्र और एक छात्रा। भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी ने संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड 10वीं में तीसरा स्थान हासिल किया है। तीनों को 478 अंक मिले हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 14,94,071 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 7,29,213 छात्र और 7,64,858 छात्राएं थीं। इनमें से 12,04,030 स्टूडेंट्स बिहार मैट्रिक परीक्षा 2020 (Bihar Matric 2020) में सफल हुए हैं। यानी 80.59 फीसदी।
बिहार मैट्रिक 2020 में पास होने वाले छात्राओं की संख्या – 6,13,485
छात्राओं की संख्या – 5,90,545
असफल छात्र-छात्राओं की संख्या – 2,89,692
पेंडिंग रिजल्ट – 4
फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या – 2,38,093
फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली छात्राओं की संख्या – 1,65,299
सेकंड डिवीजन से पास होने वाले छात्र – 2,57,807
सेकंड डिवीजन से पास होने वाली छात्राएं – 2,66,410
थर्ड डिवीजन से पास होने वाले छात्र – 1,17,116
थर्ड डिवीजन से पास होने वाली छात्राएं – 1,58,286
कंपार्टमेंटल – 1,019 (छात्र – 469, छात्राएं – 550)